Sunday, February 21, 2021

तुम कितनी ख़ूबसूरत हो | नाटक | मंचन | डॉ शरद सिंह

21.02. 21 को मैंने (डॉ शरद सिंह ने) कथाकार यशपाल की कहानी पर आधारित नाटक "तुम कितनी ख़ूबसूरत हो" का आनंद लिया। इसे स्थानीय रवीन्द्र भवन प्रेक्षागृह में प्रस्तुत किया था अन्वेषण थिएटर ग्रुप ने।  निर्देशन किया था अथग के वरिष्ठ नाट्य निर्देशक जगदीश शर्मा ने । इसमें वरिष्ठ रंगकर्मी रविंद्र दुबे कक्का, कपिल नाहर, करिश्मा गुप्ता आदि कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को बांधे रखा। नाटक की वीडियो और फोटोज़ भी मैंने खींचे और इस नाट्य मंचन की  दीदी डॉ वर्षा सिंह द्वारा की गई समीक्षा आज "आचरण" में प्रकाशित हुई है। यह सब आपसे साझा कर रही हूं 🌹🙏🌹

1 comment:

  1. वर्षा जी के इस लेख की कटिंग की तस्वीर बड़ी साफ़ है । आराम से पूरा लेख पढ़ा । यशपाल जी तो मेरे प्रिय साहित्यकार रहे हैं । उनकी कृति का मंचन निश्चय ही अत्यन्त प्रभावशाली रहा होगा । आशा है, ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहते होंगे एवं आगे भी होते रहेंगे । शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete