Thursday, May 16, 2019

पर्ल ऑफ सागर - 7 - श्री बंटी जैन - डॉ. (सुश्री) शरद सिंह

Dr (Miss) Sharad Singh
💢प्रिय मित्रो, Pearl of Sagar में आज परिचित करा रही हूं अपने सागर शहर के एक ऐसे बहुमुखी व्यक्तित्व के युवा समाजसेवी से जो अपने आप में एक मिसाल बन गए हैं .... नाम है श्री बंटी जैन।

💢 युवा व्यवसायी Bunty Jain Rahgiri उत्साही, हंसमुख और ज़िन्दादिल इंसान हैं। वे हमेशा हर व्यक्ति की मदद करने को तत्पर रहते हैं। ऐसा लगता है कि उनकी डिक्शनरी में "नहीं" शब्द मानो है ही नहीं। कोई भी कठिन से कठिन काम हो वे बड़े ही जिंदादिल अंदाज़ में बुंदेली में कहते हैं - "सब हो जे हे ! आप चिंता ने करो!"
उनकी यही खूबी उनकी लोकप्रियता को चार चांद लगाती रहती है। वे कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं, उनमें से एक कदम संस्था की ओर से बंटी जैन वृक्षारोपण कराते रहते हैं। 

Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain
💢सागर नगर में विगत 26 जुलाई 2015, रविवार से 'दैनिक भास्कर’ सागर संस्करण एवं नगर निगम, सागर के स्वास्थ्य व मनोरंजन से भरपूर संयुक्त आयोजन ‘सागर राहगीरी’ की शुरुआत सागर झील के किनारे संजय ड्राइव पर हुई थी। जिसमें सुबह 7 से 10 बजे तक लोग साइकिलिंग, योगा, वॉकिंग, घुड़सवारी, रॉक बैंड, गीत-संगीत, म्यूजिकल चेयर आदि के माध्यम से दिन की खुशनुमा शुरुआत करने लगे। राहगीरी के इस साप्ताहिक आयोजन में बच्चों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए सागर नगर के उत्साही युवा बंटी जैन ने भावेश दर्जी, आकाश साहू, शुभ जैन वंश आदि के सहयोग से सागर राहगीरी सोशल ग्रुप की स्थापना की। 
Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain
चाहे कड़ाके की ठंड हो या भीषण गर्मी अथवा बारिश हो, एक रविवार भी नागा किए बगैर राहगीरी को सतत् निरंतरता देने के लिए स्वयं संकल्पबद्ध बंटी जैन ने अपनी व्यावसायिक गतिविधियों, सामाजिक दायित्वों से तालमेल बैठाते हुए अपना बहुमूल्य समय, श्रम, आवश्यकता पड़ने पर अर्थ राहगीरी के प्रति समर्पित किया है।
राहगीरी के अंतर्गत बच्चों की प्रतिभाओं को विकसित करने हेतु एक स्तरीय मंच प्रदान करने के प्रति बंटी जैन को उनकी प्रतिबद्धता के लिए अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। लोग अब उन्हें बंटी जैन "राहगीरी" के नाम से जानने लगे हैं।
Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain
प्रत्येक रविवार को राहगीरी में किसी ज्ञानवर्धक, समाजोपयोगी थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चे अपनी रुचि अनुसार संम्बधित विषय पर अपनी प्रतिभा के अनुरूप बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। साथ , बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए बंटी जैन अपने स्वयं के व्यय पर बनवाए गए केक को कटवा कर उस सप्ताह में जन्मदिन पड़ने वाले बच्चों तथा किसी गणमान्य विशिष्ट अतिथि का राहगीरी में जन्मदिन मनाते हैं।
Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain

💢 उल्लेखनीय है कि उनका सुपुत्र शुभ जैन भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए नन्हीं सी आयु में ही सामाजसेवा कार्यों से जुड़ गया है। वह भी तत्परता से अपने पिता को सहयोग देता रहता है।

💢 बंटी जैन सोशल मीडिया में भी सक्रिय रहते हैं तथा उन्हें शायरी, गायन तथा ड्राइविंग का भी शौक है।
Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain

Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain

Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain

Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain

Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain

Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain

Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain

Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain

Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain

Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain

Pearl of Sagar -7 by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus Social Worker Mr Bunty Jain
                   --------------------------------------------

No comments:

Post a Comment