Thursday, April 18, 2019

पर्ल ऑफ सागर - 5 ... शिवा पुरोहित - डॉ. (सुश्री) शरद सिंह

Dr (Miss) Sharad Singh
Pearl of Sagar में आज परिचित करा रही हूं अपने सागर शहर के एक ऐसे युवा से जो युवाओं के लिए संघर्षशील हैं और स्वयं एक जुझारू पत्रकार हैं..... नाम है शिवा पुरोहित।

💢 Shiva Purohit का पारिवारिक परिवेश पत्रकारिता एवं समाज सेवा का रहा है। शिवा पुरोहित ने डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। उनकी रुचि पत्रकारिता में तो हमेशा से रही है किंतु उनका दृष्टिकोण समाजसेवी का रहा है। वे मानते हैं कि पत्रकारिता को समाजोपयोगी होना चाहिए। इसी दृष्टिकोण को अपनाते हुए शिवा पुरोहित ने सागर के लिए हमेशा आगे बढ़कर आवाज उठाई है । 

Pearl of Sagar - 5  by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus, Media Person Shiva Purohit
💢सन् 2008 से देश के अग्रणी टीवी चैनल आज तक में करस्पोंडेंट के रूप में जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही वे Sagar TV News - STVN का सफलतापूर्वक सतत् संचालन कर रहे हैं। अपने न्यूज़ चैनल द्वारा लगातार सागर के विकास के मुद्दे उठाते रहे हैं ।
💢पिछले वर्ष शिवा पुरोहित ने सागर में आईटी पार्क खोले जाने को लेकर एक बड़ा आंदोलन चलाया था।
💢शिवा पुरोहित ने विगत दिनों सागर अधिकार मंच का भी गठन किया है। जिसके द्वारा वे और भी सशक्त रूप से सागर के विकास के मुद्दों को सामने रख रहे हैं। सागर के गौरवशाली इतिहास को सजाने और संवारने के साथ सभी को इसकी जानकारी हो, इस उद्देश्य को लेकर सागर अधिकार मंच एवं गतिविधि संस्था ने नगर निगम महापौर और आयुक्त से मुलाकात की थी। मंच के सदस्यों ने शहर के छोटे तालाब किनारे अमृत योजना के तहत 12 एकड़ में बन रहे पार्क को "हिस्टोरिकल पार्क" के रूप में विकसित करने की मांग की और इस पार्क में बुन्देली परम्पराओं के भित्ति चित्र, स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास, सेनानियों, साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी एवं अन्य सभी उत्कृष्ट व्यक्तियों की मूर्तियों से सजाने संवारने का प्रयास करने का आग्रह किया | साथ ही सागर जिले की भौगोलिक स्थिति नदी, पहाड़, वन, उपवन को दर्शाता हुआ बड़ा सा मानचित्र भी लगाने पर ज़ोर दिया जिससे पार्क में आने वाले लोगों एवं उनके बच्चों को उनके गौरवशाली अतीत तथा सामाजिक रीतियों का परिचय मिलता रहे। 
Pearl of Sagar - 5  by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus, Media Person Shiva Purohit
💢शिवा पुरोहित सागर के युवाओं के लिए एक आईकॉन हैं। उनका कहना है कि "नकारात्मक लोगों से एक अजीब सी 'बू' आती है। जबकि सकारात्मक लोग खुद भी सुगंधित होते है और सब को सुगंधित कर देते है।"
शिवा अपनी सकरात्मक सोच पर डटे रह कर सागर का भविष्य संवारने के लिए कृतसंकल्प हैं।
Pearl of Sagar - 5  by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus, Media Person Shiva Purohit

Pearl of Sagar - 5  by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus, Media Person Shiva Purohit

Pearl of Sagar - 5  by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus, Media Person Shiva Purohit

Pearl of Sagar - 5  by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus, Media Person Shiva Purohit

Pearl of Sagar - 5  by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus, Media Person Shiva Purohit

Pearl of Sagar - 5  by Dr (Miss) Sharad Singh @ Sagar Plus, Media Person Shiva Purohit
                                 ------------------

No comments:

Post a Comment